हरियाणा में हर 10 किमी पर खुलेगा मॉडल संस्कृति स्कूल, सीएस रस्तोगी ने किया बड़ा ऐलान सरकारी स्कूलों को निजी संस्थानों से बेहतर बनाने की मुहिम तेज, मुख्य सचिव ने किया 51 हजार रुपये का निजी योगदान

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार अब शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता सरकारी और निजी स्कूलों की पढ़ाई के स्तर में अंतर को खत्म करना है, जिसके लिए 25 और नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे।
यह घोषणा उन्होंने जिला पंचकूला के बरवाला ब्लॉक स्थित बतौड़ गांव में पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम के दौरान की। इस मौके पर उन्होंने अपने वेतन से 51 हजार रुपये का योगदान देते हुए नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा देने की पहल की।
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कम खर्च में ग्रामीण और शहरी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा का मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें निजी स्कूलों में जाने की आवश्यकता न पड़े।
उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वह खुद सरकारी स्कूल के छात्र रहे हैं और आज उसी नींव पर आईएएस बनकर मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे हैं।
उन्होंने प्रेरणादायी तरीके से विद्यार्थियों को आईएएस बनने की तैयारी, आत्मविश्वास और लगन का महत्व भी समझाया। इसके साथ ही, बतौड़ से श्यामडू तक बस सेवा की मांग पर छात्रों को जल्द सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया।