हरियाणा के पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई 5 हजार की पेंशन, शहीद परिवारों को भी सौगात

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम: पेंशनधारकों की राशि में बढ़ोतरी, शहीद परिवारों को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि और किसानों के मुआवजे पर विशेष निर्णय।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें पेंशनधारकों और शहीद परिवारों के लिए बड़े लाभ की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत दी गई है। हिंदी आंदोलन-1957 के सत्याग्रहियों की पेंशन को 15,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपए मासिक कर दिया गया है। इसके अलावा, शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। हाल ही में हुई ओलावृष्टि और बारिश से हिसार, फतेहाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में फसलें तबाह हो गईं। किसानों के लिए बीमा क्लेम और सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है।
मंत्रिमंडल ने बल्लभगढ़ के शहीद जयभगवान की पत्नी को 200 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बाह्य विकास शुल्क (EDC) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
हरियाणा सरकार ने HRMS नीति 2024 और अनुबंध कर्मचारी सेवा सुरक्षा अधिनियम में भी संशोधन की मंजूरी दी। इसके तहत कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड अब HRMS पोर्टल में जोड़े जाएंगे।