हरियाणा में गो-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़! 3 तस्कर घायल, सरगना समेत 3 फरार अवैध हथियारों से पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में तस्करों के पैरों में लगी गोली

नूंह : हरियाणा के तावडू में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 3 तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि गैंग का सरगना समेत 3 अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, पांच गाय और टाटा 407 वाहन बरामद किया है।
ऐसे हुआ एनकाउंटर
डीएसपी अजाब सिंह के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गो-तस्कर शाहिद उर्फ आडवानी, वारिस, अरमान, सब्बीर, रफीक और रमजान अवैध हथियारों के साथ गायों को लेकर राजस्थान जा रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच तावडू की दो टीमें गठित की गईं और खोरी गांव के पास नाकाबंदी की गई।
जैसे ही पुलिस ने टाटा 407 को रोकने का इशारा किया, गो-तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें वारिस, रफीक और रमजान के पैरों में गोली लगी, जबकि शाहिद, अरमान और सब्बीर फरार हो गए।
हथियार और मवेशी बरामद
पुलिस ने एक 12 बोर बंदूक, 11 कारतूस, देसी कट्टा, चाकू, टाटा 407 और पांच गायों को कब्जे में लिया है। घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज, नूंह में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।