हरियाणा में 9वीं और 11वीं कक्षा के एडमिशन शुरू! शिक्षा विभाग ने जारी किया नया शेड्यूल 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिले, 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन पहले, फाइनल बाद में

डेस्क टीम : हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कक्षा 9वीं और 11वीं के दाखिले 1 अप्रैल से शुरू होंगे।
ऐसे होंगे 9वीं और 11वीं के एडमिशन
कक्षा 9वीं:
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सामान्य दाखिले।
1 से 16 मई तक संस्था प्रमुख की अनुमति से एडमिशन बिना लेट फीस।
17 से 31 मई तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मंजूरी से एडमिशन संभव।
कक्षा 11वीं:
1 अप्रैल से प्रोविजनल एडमिशन शुरू होंगे।
बोर्ड परीक्षा परिणाम के 10 दिन के अंदर सामान्य एडमिशन होंगे।
इसके बाद 10 दिन तक संस्था प्रमुख की अनुमति से दाखिले संभव।
तय समय सीमा के बाद एडमिशन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की मंजूरी जरूरी।
लेट फीस से बचने के लिए जल्द कराएं एडमिशन!
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि देर से एडमिशन करवाने पर अनुमति लेनी होगी और लेट फीस लग सकती है। इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने बच्चों का दाखिला करवा लें।
क्या आप तैयार हैं नए सत्र के लिए? जल्दी करें, समय सीमित है!