हरियाणा में तहसीलों में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई! दो तहसीलदार सस्पेंड, कई अफसर सरकार के रडार पर बिना NOC के रजिस्ट्री और दस्तावेजों की अनदेखी बनी सस्पेंशन की वजह, राजस्व विभाग में मचा हड़कंप

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए दो नायब तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया है। गुरुग्राम के बादशाहपुर और कुरुक्षेत्र के अफसरों को भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों में निलंबित किया गया है।
बादशाहपुर के नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार पर बिना NOC के अवैध रजिस्ट्री कराने का आरोप है, जबकि कुरुक्षेत्र के परमजीत को दस्तावेज देने में लापरवाही पर सस्पेंड किया गया। दोनों अफसरों को फिलहाल सोनीपत और अंबाला के डीसी ऑफिस से अटैच किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, राजस्व विभाग के करीब 50 अफसरों की जांच रिपोर्ट सरकार के पास है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। इनमें कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो कोविड काल के दौरान रजिस्ट्री घोटाले में संलिप्त पाए गए थे। एक विशेष जांच समिति ने 232 अधिकारियों को दोषी ठहराया था, जिन्होंने भू-माफिया और रियल एस्टेट एजेंटों को फायदा पहुंचाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर की थी।
सरकार अब इन अफसरों पर अलग-अलग चरणों में कार्रवाई करने की रणनीति अपना रही है ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके।