September 22, 2024

हाथरस केस: कॉल डिटेल को लेकर पीड़िता के भाई का बड़ा खुलासा

हाथरस केस में पीड़िता के भाई और आरोपी संदीप के बीच हुई कॉल की खबरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि फोन कॉल का मुद्दा उसके खिलाफ एक साजिश है। पीड़ित परिवार ने कहा कि हममें से कोई भी आरोपी के संपर्क में नहीं है।

पीड़िता के परिवार ने फोन कॉल के विवरण पर भी सवाल उठाया। हालांकि पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी संदीप और पीड़ित परिवार ने पिछले पांच महीनों में 100 बार फोन पर बात की थी। पीड़िता के परिवार के कहना है कि यह हमारे खिलाफ साजिश है। हत्यारे बहुत चालाक हैं।

पीड़ित के भाई ने कहा कि वे खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हमने 10 साल पहले अपने पिता के लिए एक सिम खरीदा था, लेकिन उन्होंने अपना फोन खो दिया। इसके लिए मैंने अपनी आईडी से सिम खरीदी थी। यह फोन हमेशा घर पर ही होता है। इस फोन का इस्तेमाल ज्यादातर पिता करते हैं। पीड़ित के भाई ने कहा कि मुख्य आरोपी संदीप ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया। संदीप पीड़िता के घर की ओर जाने वाली सड़क के दूसरी तरफ रहता है।

‘हमें अपनी बहन पर कोई शक नहीं’

पीड़िता के बड़े भाई ने पुलिस पर बहन को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के बड़े भाई ने कहा, “मुझे अपनी बहन पर कोई शक नहीं है। मेरी बहन शिक्षित नहीं थी। वह फोन नंबर भी डायल नहीं कर सकती थी। पीड़ित कभी फोन उठाना भी नहीं चाहती थी।”

पीड़िता का छोटा भाई गाजियाबाद में काम करता है। उन्होंने पुलिस से इस दावे के सबूत मांगे हैं। पीड़िता के छोटे भाई ने कहा, ”उत्तर प्रदेश पुलिस हमें धोखा देने की कोशिश कर रही है। क्योंकि हम गरीब हैं। हमारे जुल्म का कोई अंत नहीं है। यदि उनके पास रिकॉर्ड है, तो सबूत होना चाहिए। मैं कॉल रिकॉर्डिंग सुनना चाहता हूं।”

हालांकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) दस्तावेज़ पीड़िता के भाई के नंबर और इस केस में मुख्‍य आरोपी संदीप के बीच करीब 100 से ज्‍यादा बार बातचीत का खुलासा करती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com