कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नौ सदस्यीय भारतीय साइकिल दल घोषित
साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआइ) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होनेवाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नौ सदस्यी भारतीय दल की घोषणा की है जिनमें चार पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं। चार पुरुष खिलाडिय़ों में रंजीत सिंह, साहिल कुमार, मनुराज और मंजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
वहीं, पांच महिला खिलाडिय़ों में देबोराह, अलीना रेजी, एम सोनाली चानू, टी मनोरमा देवी और अमृता रघुनाथ को जगह दी गई है। खिलाडिय़ों का चयन हाल ही में मलेशिया में हुए एशियन ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जहां भारत ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते थे।
सीएफआइ के सेक्रेट्री जनरल ओनकार सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रमंडल खेल 2018 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है जहां इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राष्ट्रमंडल खेलों में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड अब तक अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस बार हमारे खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और ये इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी साइकलिंग की अच्छी टीमों को कड़ी टक्कर देंगे।