November 24, 2024

“स्‍वास्‍थ्‍य ही संपदा है, वर्ष 2020 ने हमें अच्छी तरह सिखाया-पीएम मोदी

modi 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम ने अपने आभासी संबोधन के दौरान कहा, “स्‍वास्‍थ्‍य ही संपदा है, वर्ष 2020 ने हमें अच्छी तरह सिखाया है। यह चुनौतियों से भरा वर्ष रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नया साल दस्तक दे रहा है। आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है। राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा।’ उन्‍होंने कहा, ‘साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है। कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं।’

पीएम ने कहा, ‘साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे। लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेज़ी से हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोशिशे अंतिम चरणों पर है।’ उन्‍होंने कहा, ‘देश में COVID19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या अब कम हो रही है। हम अगले साल दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पहले मैंने कहा था कि दवाई नहीं तो ढि़लाई नहीं, अब, मैं कह रहा हूं दावई भी और कड़ाई (सावधानी) भी। वर्ष 2021 के लिए हमारा मंत्र है दावई भी और कड़ाई भी। उन्‍होंने कहा, ‘आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपये ज्यादा बचे हैं। इस योजना ने गरीबों को कितनी बड़ी आर्थिक चिंता से मुक्त किया है। अनेकों गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में मुफ्त कराया है।’

इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित थे।

परियोजना के लिए 201 एकड़ भूमि का कुल क्षेत्रफल आवंटित किया गया है और यह अनुमानित 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस परियोजना के 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। अत्याधुनिक 750 बेड के अस्पताल में 30 बेड का आयुष ब्लॉक भी होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, इसमें 125 एमबीबीएस सीटें और 60 नर्सिंग सीटें होंगी।