स्वास्थ्य मंत्री ने खिर्सू में किया स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ, भारी तादाद में पहुंचे लोग

dr dhan singh khirshu

श्रीनगर (गढ़वाल)। स्वास्थ्य मंत्री डा० धन सिंह रावत ने गुरूवार को खिर्सू में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया। मेले में बड़ी तादाद में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने पहुंचे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह ने कहा कि खिर्सू ब्लाक के 130 गांवों को सीधा स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा गया है। डाक्टरों की टीमें गांव-गांव जाकर पीड़ितों का उपचार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित जांचे करेगी साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।

डा० धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अधिक मजबूत व सुलभ बनाने के मद्देजनर भाजपा सरकार प्रत्येक ब्लाक में वृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर रही है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की।

गौरतलब है कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 95 ब्लॉकों समेत जिला मुख्यालयों एवं नगर निकायों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इन स्वास्थ्य मेलों में स्थानीय लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ टेली कान्सल्टेशन, आयुष्मान भारत डिजीटल हेल्थ मिशन के तहत यूनिक हेल्थ आईडी उपलब्ध कराये जाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मेलों में रक्तदान कार्यक्रम, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है।