उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, दो लोगों की मौत, 8 लापता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव का काम जारी है। हादसा धारचूला के जुम्मा गांव में हुआ।
घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि लोग अपने घरों में थे और सो रहे थे। तभी बादल फटने के कारण मूसलाधार बारिश हुई। जल्द ही कई घर बह गए। घरों में सो रहे लोग भी मलबे में दब गए।
क्षेत्र में अराजकता
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों की चीखें गूंज उठीं। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि दो शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता की तलाश की जा रही है।
राहत कार्य में जुटी टीमें
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक बुलायी गयी है1 पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य में लगाया गया है। जुम्मा गांव उत्तराखंड के चीन-नेपाल सीमा पर पड़ता है।