हाई अलर्टः प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, कई जनपदों में कल स्कूल बंद
देहरादूनः मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पौड़ी, देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल के स्कूलों में कल अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रदेश में जल प्रलय से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बाधित हो चुकी है। पहाड़ में भारी बारिश के चलते नदी-नाले अपने उफान पर है। जिसके चलते पर्वतीय जनपदों में स्थिति भयावाह हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। जिसके मध्यानजर कई जनपदों के जिलाधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को कल बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं। अभी तक पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के जलाधिकारियों ने अवकाश घोषित किया है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश में एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा हुआ है। साथ ही सभी जनपदों में पीडब्ल्यूडी को भी अर्लट किया गया है। वहीं प्रदेश भर में तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से रहने और क्षेत्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये हैं।