विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर हिमालय दर्शन सेवा का किया शुभारंभ
देहरादून/मसूरी। विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से अब पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन भी कर सकेंगे। इस संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मंगलवार को हिमालय दर्शन सेवा का शुभारंभ किया गया।
उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए मसूरी पहली पसंद है। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की गई है। अब सामान्य पर्यटक भी जॉर्ज एवरेस्ट जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) से जॉर्ज एवरेस्ट के बीच माउंटेन बाइकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग के माध्यम से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा हेरिटेज वॉक किया गया।
वहीं इस मौके पर क्रॉसविंड सॉल्यूशंस द्वारा एरोमॉडलिंग का प्रदर्शन भी किया गया। बीएसएफ (बीआईएएटी) डोईवाला द्वारा पैरामोटर एकल ट्राइक प्रदर्शन और हेलीकॉप्टर एयर सफारी का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग तथा सीमा सशस्त्र बल के सौजन्य से विभिन्न एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी लाइव प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, थल क्रीड़ा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी, मसूरी के एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गपाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।