September 22, 2024

‘टुकडे़-टुकड़े की राजनीति चरम पर…,’ चन्नी की ‘भैया’ टिप्पणी पर मुख्यमंत्री हिमंत सरमा का प्रियंका गांधी पर तंज

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ‘भैया’ टिप्पणी के बाद से प्रियंका गांधी आलोचनाओं के घेरे में है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के माता-पिता पर सवाल करने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी बहन प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. सीएम हिमंत ने ट्वीट करके कहा, ‘उस दिन उनके भाई ने हमें विविधता और ‘भारत की भावना’ पर उपदेश दिया, जिसमें उत्तर-पूर्व की अनदेखी की गई. आज प्रियंका गांधी बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ पंजाब के सीएम चन्नी की घृणित टिप्पणी पर खुश दिख रही हैं! पाखंड और टुकडे़-टुकड़े की राजनीति चरम पर है.’

दरअसल मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ‘यूपी, बिहार से भैया’ को पंजाब में न आने दें वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है. चन्नी के विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका सीएम के बयान पर मुस्कराती और तालियां बजाती हुई नजर आ रही हैं. ये नजारा पंजाब के रूपनगर में कांग्रेस की जनसभा के दौरान दिखा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैया, जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे.

अरविंद केजरीवाल का चन्नी के बयान पर कटाक्ष

चन्नी के इस बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका जबाव देते हुए कहा, यह बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वह भी ‘भैया’ हैं. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी बयान को बुरा और शर्मनाक बताया. स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को एकजुट किया, कांग्रेस ने उन्हें बांट दिया. उन्हें चन्नी के बयान को भारतीयता की भावना के खिलाफ बताया.

मायावती बोलीं- यह बहुत शर्मनाक

चन्नी की टिप्पणी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्नी ने जिस प्रकार से यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया है वह अति शर्मनाक है. ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आम चुनाव में जरूर सबक सिखाएं. बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com