महाममहिम राष्ट्रपति पहुंचे उत्तराखण्ड, राज्यपाल और सीएम धामी ने की अगवानी

president

देहरादून। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। उनके उत्तराखंड आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। जानकारी के अनुसार आज महामहिम राष्ट्रपति देहरादून में ही रहेंगे। एक दिन बाद कल 27 मार्च को वह हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के कार्यक्रम में दूसरी बार पहुंच रहे हैं। दिव्य प्रेम सेवा मिशन का रजत जयंती समारोह 26 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। इस समारोह में राष्ट्रपति के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।