हिसार में बीजेपी कार्यालय पर बदमाशों का हमला, चौकीदार से मारपीट और तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार
शराब के नशे में चार बदमाशों ने बीजेपी जिला मुख्यालय में घुसकर किया हंगामा, पुलिस ने डायल 112 की मदद से आरोपियों को किया काबू।
हिसार : हरियाणा के हिसार में बीजेपी जिला मुख्यालय में सोमवार रात चार बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया। शराब के नशे में धुत इन युवकों ने कार्यालय के चौकीदार से मारपीट की और कार्यालय का मुख्य गेट तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण:
चौकीदार कृष्ण ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 9 बजे कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में चार युवक आए और कार्यालय के बाहर खड़े होकर आपस में लड़ाई करने लगे। जब कृष्ण ने उन्हें रोका, तो युवकों ने उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। कृष्ण किसी तरह कार्यालय के अंदर भागा, लेकिन बदमाश वहां भी घुस आए और उसके साथ फिर मारपीट की।
कार्यालय में तोड़फोड़:
आरोपियों ने कार्यालय में रखे डंडों से मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 को बुलाया गया। पुलिस ने बदमाशों को कार्यालय से थोड़ी दूरी पर ही काबू कर लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष की प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। युवक शराब के नशे में थे। हमने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है और मामले की जांच जारी है।”