तीन साल बाद ऐतिहासिक आदि कैलाश यात्रा शुरू
नैनीताल। उत्तराखण्ड के कुमाऊं मण्डल विकास निगम यानि की केएमवीएन की ओर से संचालित होने वाली ऐतिहासिक आदि कैलाश यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है। पहला दल आदि कैलाश के लिए रवाना हो गया है। ये यात्रा सितम्बर तक चलेगी।
केएमवीन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर और महाप्रबंधक ए०बी० वाजपेयी की ओर से भीमताल पर्यटक आवास गृह से यात्रा को हरी झण्डी दिखाई गई। पहले दल में 30 श्रद्धालु शामिल है जिनमें 18 महिलाएं हैं।
यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 700 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पहला दल भीमताल टीआरसी से धारचूला के लिए रवाना हो गया। इससे पहले आदि कैलाश यात्रा का पहला दल मंगलवार सुबह आठ बजे भीमताल पर्यटक आवास गृह पहुंचा।