एचएनबी गढ़वाल विविः दीक्षांत समारोह में ढोल वादक सोहन लाल को प्रदान की गई मानद उपाधि
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 60 स्वर्ण पदक (15 दानदाताओं समेत) वितरित किए गए। जबकि 159 पीएचडी और 4,306 पीजी उपधि वितरित की गई। हालांकि समारोह के लिए 328 (82 पीएचडी व 246 पीजी) छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। वहीं, प्रसिद्ध ढोल वादक सोहन लाल को विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई।
बृहस्पतिवार को चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, ढोल वादक सोहन लाल, कुलाधिपति डॉ. योंगेंद्र नारायण, कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल और कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० नौटियाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक लागू किया है। वर्ष 2019 से 2022 के बीच 81 नए संकाय सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
वक्ताओं के व्याख्यान के पश्चात छात्र-छात्राओं को उपाधि और गोल्ड मेडल दिए। संचालन श्वेता वर्मा और डॉ० हिमशिखा गुसांई ने किया।
नेत्र दिव्यांग वंशिका को मिला स्वर्ण पदक
महिला महाविद्यालय (पीजी) कॉलेज सतीकुंड कनखल (हरिद्वार) की वंशिका मलिक को संगीत विषय में स्वर्ण पदक मिला। त्यागी रोड देहरादून निवासी वंशिका नेत्र दिव्यांग है। वंशिका प्रयाग समिति प्रयागराज से संगीत प्रभाकर भी है। वह भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में जाना चाहती हैं।
महिमा को मिले पांच गोल्ड मेडल
संस्कृत विषय में बीएसएम (पीजी) कॉलेज रुड़की (हरिद्वार) की छात्रा महिमा सैनी को 5 स्वर्ण पदक ( गढ़वाल विवि, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, सावित्री देवी, श्री राम प्रपन्नाचार्य संस्कृत ट्रस्ट और डा. डीएन शास्त्री स्मृति स्वर्ण पदक) हासिल हुए। जबकि समान क्रेडिट होने की वजह से एमएससी जैव रसायनिकी विभाग में एक छात्र व एक छात्रा को गोल्ड मिला।
इनको मिले गोल्ड मेडल
नेहा चौधरी (बीसीसी श्रीनगर), आंशिका पोखरियाल (बीसीसी श्रीनगर), निवारानी निगथौगोगजाम (दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून), रुचि राणा (बीसीसी श्रीनगर), शांभवी सिंह (बीसीसी श्रीनगर), वर्तिका पुंडीर (मैथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज रुड़की), दीक्षा चौहान (एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी), पारुल त्यागी (मेथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज रुड़की), निशांत कुमार (हर्ष विद्या मंदिर रायसी हरिद्वार ), करण दत्त शर्मा (एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून), प्रद्युमन घोषाल (बीसीसी श्रीनगर), निकिता रावत (सांख्यिकी), अमृतेश कुमार गिरी (बीसीसी श्रीनगर), आकांक्षा (एसआरटी परिसर टिहरी), सृष्टि (बीसीसी श्रीनगर), आस्था गोयल (हर्ष विद्या मंदिर कॉलेज रायसी हरिद्वार), निकिता बिष्ट (बीसीसी श्रीनगर), ज्योति वर्मा (बीसीसी श्रीनगर), युगल किशोर (बीसीसी श्रीनगर), अल्का (बीसीसी श्रीनगर), सोनाली(बीसीसी श्रीनगर), सोनू अग्रवाल (डीएवी देहरादून), श्रुति पांडेय (मेथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज रुड़की), अंजली नेगी (बीसीसी श्रीनगर), अंजली (बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की), वंशिका मलिक (महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल हरिद्वार), महिमा सैनी (बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की), शैलेंद्र पंवार (एसआरटी परिसर टिहरी), शगुन राणा (बीसीसी श्रीनगर), मानसी नाथ (बीसीसी श्रीनगर), देवाशीष डंगवाल (बीसीसी श्रीनगर), विशाल चौधरी (बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की), दिव्या रावत (बीसीसी श्रीनगर), दिव्या वत्स (बीसीसी श्रीनगर), अनुजा (डीएवी देहरादून), आकाक्षा जोशी(एसआरटी टिहरी), नेहा (केआईडीएवी रुड़की), सुहानी श्रेय (बीसीसी श्रीनगर), राहुल कुमार व स्वेता सोनी (साई इंस्टीट्यूट ऑफ पेरामेडिकल एंड एलाइड साइंस देहरादून), मोनिका नेगी (बीसीसी श्रीनगर), सिमरन गुप्ता (बीसीसी श्रीनगर), प्रगति तिवाड़ी (केआईडीएवी रुड़की), माधुरी उनियाल (बीसीसी श्रीनगर) और निशा शाह (बीसीसी श्रीनगर)।