September 22, 2024

होमगाड्स जवानों को मिलेगा 6 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, सीएम धामी ने होमगार्ड स्थापना दिवस पर किया ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगाड्स जवानों को 6 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का ऐलान किया। सीएम धामी सोमवार को होमगाड्स निदेशालय में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा की स्थापना दिवस में जवानों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने रोशनाबाद, हरिद्वार जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय, थानो स्थित छात्रावास और एक 100 बेड की बैरक का लोकार्पण भी किया।

इससे पहले उन्होंने होमगार्डस निदेशालय में होमगाड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

होमगाड्स जवानों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो रही कि आज होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना दिवस पर आप सभी के मध्य उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सभी जवानों के हौसले को सलाम करता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स के जवान राज्य में कानून व्यवस्था को संचालित करने में एक बेहद अहम भूमिका निभाते है। होमगार्डस के जवान पूरे समर्पित भाव से जनसेवा और पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं। होमगार्ड्स सुदूद ग्रामीणें अंचलो में भी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शांति व्यवस्था रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हमारी सरकार लगातार आपके सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। फोर्स का सर्वागीण विकास हमारी सरकार की योजनाओं का एक अहम हिस्सा है और हम पूरी गंभीरता के साथ इस पर कार्य भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होमगार्ड के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे समर्पण से जनसेवा की। महामारी के दोरान उनके निष्काम भाव को देखते हुए हमारी सरकार ने होम गार्ड के जवानों को 6 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com