September 22, 2024

हरिद्वार में लगा रहा घंटो जाम, परेशानहाल रहे सैलानी

हरिद्वार। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार ने जो दावे किये वे कहीं फेल नजर आ रहे हैं। रविवार को हरिद्वार में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से पुलिस और प्रशासन की ट्रैफिक को लेकर बनये गये सारे इंतजाम धरे रहे गये। रविवार सुबह से ही हरिद्वार में मुख्य बाजारों से लेकर हाईवे तक पर लंबा जाम दिखाई दिया। जाम का आलम ये है कि एक किलोमीटर का फासला तय करने में भी घंटों लग रहा है।

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को तो हालात काबू से बाहर हो गए। रविवार को हरिद्वार में हाईवे पर जिस तरह से जाम लगा हुआ था, उसने तो पुलिस-प्रशासन को परेशान कर दिया। रविवार तड़के से ही बड़ी तादाद में सैलानियों का वाहनों से हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हाईवे पर भयकर जाम लगना शुरू हो गया।

यहां सड़कों पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। जाम की सबसे ज्यादा खराब स्थिति कनखल के सिंहद्वार चौराहे और शंकराचार्य चौक तक थी। इसके बाद चंडी घाट और फिर आरटीओ की तरफ से लंबा जाम लगा हुआ था। हाईवे के साथ-साथ शहर की सड़कों पर भी जाम का यही हाल है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com