September 22, 2024

ओमीक्रॉन वैरिएंट से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार, जानें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा?

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत में भी दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक देश के 12 राज्यों में 161 मरीज ओमीक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 54 मामले महाराष्ट्र से सामने आए है।

मांडवडिया ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि भारत इस नए वैरिएंट का सामना करने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार है। उन्होंने कहा कि देश के स्वास्थ्यकर्मियों ने एक दिन में 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर इतिहास रचा है।

अपने बयान में मांडवडिया ने ये भी कहा कि सरकार ने इस बार ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया है और विभिन्न राज्यों में 48 हजार वेंटिलेटर्स स्थापित किए गए हैं। मांडवडिया के मुताबिक राज्यों को विशेष पैकेज की भी अनुमति दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों के अथक प्रयासों के चलते देश की 88% आबादी को वैक्सीन की सिंगल डोज़ और 58% वयस्क आबादी को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com