एचएसएससी ग्रुप-56 और 57 की परीक्षाएं आज से, 42 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा सुविधा
चंडीगढ़, 16 अगस्त: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-56 और 57 के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त को चार जिलों – पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में किया जा रहा है। इन परीक्षाओं में 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा के लिए ग्रुप-56 के 48 केंद्र और ग्रुप-57 के 98 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य पारदर्शिता और समानता के सिद्धांत पर आधारित चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।
4 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पंचकूला में 10, यमुनानगर में 8, कुरुक्षेत्र में 68 और करनाल में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग बायोमैट्रिक पद्धति से की जाएगी। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसकी लाइव मॉनिटरिंग पंचकूला स्थित कंट्रोल रूम से होगी।
नकल पर सख्ती, डिवाइस लाने पर रोक
परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा और अन्य उपकरणों को परीक्षा केंद्रों में लाने की अनुमति नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को नोज पिन, बाली या अन्य ज्वेलरी पहनकर आने से मना किया गया है।
हरियाणा रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा परीक्षा केंद्रों तक आने और वापस जाने के लिए उपलब्ध होगी।
परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
आयोग ने संबंधित जिलों के पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पहले ही बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की है। जिला स्तर पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एचएसएससी का उद्देश्य:
आयोग के चेयरमैन ने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से करने का लक्ष्य है। परीक्षा के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।