नगर निगम चुनाव: अमृतसर में ताज की जंग, कांग्रेस ने दिखाई ताकत, दिग्गजों का हुआ फैसला कई दिग्गज हारे, तो कुछ ने बचाई अपनी साख; मेयर की कुर्सी पर सस्पेंस बरकरार

0
Screenshot (122)

अमृतसर डेस्क: नगर निगम चुनाव में 85 वार्डों के नतीजे सामने आ चुके हैं। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नगर निगम का अगला महाराज कौन होगा और मेयर की कुर्सी किसके हिस्से आएगी। चुनावी नतीजों में कांग्रेस ने मजबूत बढ़त हासिल की है और वह लगातार दूसरी बार अमृतसर नगर निगम का हाउस बनाने जा रही है।

वहीं, पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) अब नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने जा रही है। देखने वाली बात यह होगी कि राज्य सरकार नगर निगम को कितना सहयोग और फंड मुहैया कराती है।

दिग्गजों का हश्र:
चुनावों के दौरान कई वार्डों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कुछ वार्डों में महिला सीट होने के कारण बड़े नाम मैदान में नहीं उतर सके। कई प्रतिष्ठित चेहरों को हार का सामना करना पड़ा, जिनमें कांग्रेस के पूर्व डिप्टी मेयर यूनिस कुमार और चेयरमैन महेश खन्ना जैसे दिग्गज शामिल हैं। हालांकि, कई अनुभवी नेता अपनी साख बचाने में सफल रहे।

चुनावों के दौरान विवाद:
नगर निगम चुनावों में कई जगहों पर झड़पों और गहमा-गहमी के मामले सामने आए। फिर भी, अधिकतर वार्डों में परिणाम सुचारू रूप से घोषित किए गए। अब, मेयर की कुर्सी के लिए कांग्रेस और अन्य दलों के बीच कड़ी रस्साकशी देखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed