ओपी चौटाला को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल विज, कांग्रेस और केजरीवाल पर किए तीखे हमले पूर्व सीएम चौटाला को श्रद्धांजलि, पंजाब और संसद मुद्दों पर बोले विज
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। विज ने चौटाला को एक शानदार प्रशासक और यादगार व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा, “चौटाला जी की स्मरण शक्ति इतनी अद्भुत थी कि वे एक बार मिलने के बाद किसी को नाम लेकर बुलाते थे। उनकी राजनीतिक भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।”
विज का कांग्रेस पर हमला:
चौटाला को श्रद्धांजलि देने के बाद विज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी हार के बाद कांग्रेस हताश हो गई है। संसद में विपक्षी दलों की हरकतों पर विज ने कहा, “राहुल गांधी को रोकने वाला कोई नहीं है। अगर ऐसा ही रहा तो ये दीवार में टक्करें मारने तक पहुंच सकते हैं।”
पंजाब के किसानों पर प्रतिक्रिया:
पंजाब के किसान नेता डल्लेवाल को लेकर विज ने कहा, “उनकी जिम्मेदारी पूरी तरह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की है। किसानों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें मदद पहुंचाना पंजाब सरकार का कर्तव्य है।”
केजरीवाल पर निशाना:
अरविंद केजरीवाल के बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेने वाले वीडियो पर पलटवार करते हुए विज ने कहा, “केजरीवाल ढोंगी हैं। वे केवल मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह दिखाने में रुचि है कि वे आंबेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकते हैं।”