मुगल कैनाल रोड पर मुरम्मत के नाम पर करोड़ों का घोटाला?

राष्ट्रीय राजमार्ग से अधिक खर्च, फिर भी सड़क बनने से पहले ही उखड़ी
कर्णाल:
मुगल कैनाल रोड की मरम्मत पर अढ़ाई करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों ने आरोप लगाया है कि इस परियोजना में भारी अनियमितताएं हैं। महज सवा किलोमीटर लंबे इस रोड पर इतना भारी-भरकम बजट होने के बावजूद सड़क की हालत खस्ता है।
यूथ फॉर चेंज के अध्यक्ष वीरेंद्र भारत ने बताया कि यह रोड भारी वाहनों के लिए नहीं बनाई गई है, फिर भी इसकी लागत राष्ट्रीय राजमार्ग की तुलना में कहीं अधिक है। वहीं, दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क मुरम्मत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है।
क्या बोले अधिकारी और ठेकेदार?
ठेकेदार पंकज गर्ग ने कहा कि उन्हें अब तक सिर्फ 20 लाख की पेमेंट हुई है, जबकि प्रोजेक्ट की कुल लागत अढ़ाई करोड़ रुपए है। वहीं, नगर निगम की कमिश्नर वैशाली ने गड़बड़ी के आरोपों पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की जांच की बात कही जा रही है।
स्थानीय मांग:
दुकानदारों ने कहा कि रोड मुरम्मत के सैंपल की जांच होनी चाहिए और टेंडर को रद्द कर दोबारा प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।