Punjab: बॉर्डर पर नशे की खेप का खेल जारी, BSF ने 6 करोड़ की हेरोइन और 2 ड्रोन पकड़े भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करी पर कसा शिकंजा

अमृतसर: भारत-पाक बॉर्डर पर नशा तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अमृतसर सेक्टर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपये की हेरोइन और दो पाकिस्तानी मिनी ड्रोन बरामद किए हैं।
ड्रोन और हेरोइन की बरामदगी:
- पहला ड्रोन सीमावर्ती गांव कोट रजादा में हेरोइन के पैकेट के साथ पकड़ा गया।
- दूसरा ड्रोन दाउके गांव के इलाके में हेरोइन की खेप के साथ जब्त किया गया।
जांच जारी:
यह पता लगाया जा रहा है कि इन ड्रोन को किसने भेजा और इन्हें भारत में किसने मंगवाया। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।