पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी, 25-26 दिसंबर को रहेगा आरक्षित अवकाश शहीदी सभा के मौके पर छुट्टियों की घोषणा, स्कूल-कॉलेज पहले से शीतकालीन अवकाश पर बंद
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने श्री फतेहगढ़ साहिब शहीदी सभा के उपलक्ष्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए 25 और 26 दिसंबर को आरक्षित अवकाश घोषित किया है। हालांकि, स्कूल-कॉलेज पहले से ही शीतकालीन अवकाश के कारण 24 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे, इसलिए इन छुट्टियों का स्कूल-कॉलेजों पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।
क्या है आरक्षित अवकाश का नियम?
पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार, हर सरकारी कर्मचारी को साल में दो आरक्षित छुट्टियां लेने का अधिकार है। ये छुट्टियां किसी खास अवसर या त्योहार पर दी जाती हैं। जिन कर्मचारियों ने इस साल अब तक कोई आरक्षित छुट्टी नहीं ली है, वे इन दो दिनों में इसे ले सकते हैं।
पंजाब सरकार का नोटिफिकेशन:
सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह इस कैलेंडर वर्ष की आखिरी दो आरक्षित छुट्टियां हैं। ऐसे में कर्मचारी इन दिनों में अवकाश लेकर इन छुट्टियों का लाभ उठा सकते हैं।