रोहतक: लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
कैसे हुआ गिरोह का खुलासा?
जांच के दौरान टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। यह गिरोह बहादुरगढ़ से नजफगढ़ (दिल्ली) और फिर बागपत (उत्तर प्रदेश) के सरूरपुर कला गांव तक सक्रिय था। टीम ने 2 गाड़ियां बदलकर आरोपियों का पीछा किया और उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप तायल, राहुल भट्टी, नवीन, नैन, संतोष और रीना शामिल हैं।
65,000 में हुआ सौदा तय
सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि लिंग जांच के लिए 65,000 रुपये में सौदा तय किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपियों तक पहुंचा गया। कार्रवाई के दौरान पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की गई है।
कानूनी कार्रवाई जारी
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह जांच की जा रही है कि इस गिरोह का जाल कहां-कहां फैला है और इसमें और कौन-कौन शामिल है।