घुड़दौड़ी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर आत्महत्या मामले में पति ने दी विभाग के एचओडी और निदेशक के खि़लाफ़ तहरीर
देहरादून। घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में कार्यरत असिसटेंट प्रोफेसर ने नदी में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस होनहार महिला के परिजनों ने थाने जो तहरीर दी है उससे लगता है कि उसके विभागाध्यक्ष और कॉलेज के निदेशक ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया।
महिला द्वारा अलकनंदा नदी में छलांग मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त तो कर दी लेकिन अब इस मामले में महिला के पति द्वारा जो तहरीर कोतवाली में दी गई है उसमें साफ लगता है कि उसका ज़बरदस्त उत्पीड़न किया गया तब, जब वो एक बच्ची की माँ बनी और उसको मातृत्व अवकाश भी नहीं दिया गया। इतना ही नहीं उसको उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं करने दिये गये। मृतका के पति ने जो तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है उसमें कहा गया है कि विभागाध्यक्ष एके गौतम ने इस सहायक प्रोफेसर से कहा कि नौकरी छोड़ो या आत्महत्या कर लो। जो तहरीर थाने में दी गई है कहा गया कि एके गौतम नाम का ये ब्यक्ति पहले से ही विवादास्पद रहा है। उत्तरप्रदेश के एक कॉलेज से ये पूर्व में बर्खास्त हो चुका है। मृतका के पति द्वारा दी गई तहरीर..में ये भी आरोप लगाया गया है कि एके गौतम ने पूर्व में भी कॉलेज की किसी महिला से छेड़छाड़ की थी लेकिन मामले को अधिकारियों ने दफ़न कर दिया था।