September 22, 2024

मैं सत्ता के बीच पैदा हुआ, लेकिन अजीब बीमारी है कि मेरी उसमें दिलचस्पी ही नहींः राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर स्पष्ट कहा कि उन्हें सत्ता में कोई रुचि नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर भवन में ‘द दलित ट्रुथ’ पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता में कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल गांधी ने मायावती पर भी प्रहार किए।

राहुल गांधी ने अपनी शैली में कहा-देश ने मुझे सिर्फ़ प्यार ही नहीं दिया है बल्कि जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा कि यह क्यों हो रहा है? और जवाब मिला कि देश मुझे सिखाना चाहता है। देश मुझे कह रहा है कि तुम सीखो, समझो।

राहुल गांधी ने कहा-देश में ऐसे राजनेता हैं जो सत्ता की खोज में हैं। वे हर समय सत्ता प्राप्त करने पर विचार करते हैं। मैं सत्ता के केंद्र में पैदा हुआ था लेकिन ईमानदारी से, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय, मैं देश को समझने की कोशिश करता हूं।

राहुल गांधी ने मायावती पर कटाक्ष किया-मैंने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की। जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज़ को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज़ के लिए नहीं लडूंगी। मायावती जी ने चुनाव नहीं लड़ा, हमने उन्हें गठबंधन बनाने का संदेश भेजा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कांशीराम जी ने यूपी में दलितों की आवाज उठाई, हालांकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ा। इस बार वह दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ीं क्योंकि सीबीआई, ईडी और पेगासस हैं।

राहुल गांधी ने कहा उन्हें अपने पिता के हत्यारों से कोई दुश्मनी नहीं है। राहुल गांधी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं उन दलित लड़कों से बात कर रहा था, जिनके भाई को पीटा जा रहा था, तब उनके दिमाग में यही ख्याल आया कि अगर वे उसकी जगह होते, तो? जवाब मिला कि अगर वो उन्हें मार देते तो उनका पुनर्जन्म दलित के रूप में ही होता।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com