September 22, 2024

यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 16 भारतीय प्रशासनिक सेवक यानी IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर उठे सवाल के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद हटाये गये. वह अब लघु उद्योग,हथकरघा विभाग संभालेंगे. स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों को लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सवाल खड़े किए थे. पत्र लिखकर कहा था कि बिना उनकी जानकारी के तबादले किए गए.

अमित मोहन प्रसाद ने इस पत्र के जवाब में कहा था कि सभी पत्रावलियों (तबादलों की फ़ाइल) विभागीय मंत्री के साइन के बाद ही तबादले किए गए थे. बाद में मुख्यमंत्री योगी ने इस पूरे मामले की जाँच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी थी. कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद कई कर्मचारियों को निलम्बित भी किया गया.

नवनीत सहगल का कद घटा!

वहीं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का क़द घटाते हुए सहगल का तबादला खेल कूद विभाग में हुआ. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया.

वहीं प्रतीक्षारत रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये. इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.

मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है. वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं.

वहीं राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है. इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com