जम्मू कश्मीर: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

IMG_20220611_141426

उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के पट्टन इलाके में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जांगम फ्लाईओवर पर संदिग्ध बैग मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के चलते मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए निलंबित किया गया। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

दस्ते ने संदिग्ध बैग की जांच की तो उसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद हुआ, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात को बहाल कर दिया गया है।

 

You may have missed