जम्मू कश्मीर: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के पट्टन इलाके में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जांगम फ्लाईओवर पर संदिग्ध बैग मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के चलते मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए निलंबित किया गया। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
दस्ते ने संदिग्ध बैग की जांच की तो उसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद हुआ, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात को बहाल कर दिया गया है।
#WATCH | J&K: Traffic movement halted on Srinagar-Baramulla National Highway after Security Forces found a suspicious bag at Zangam flyover, further details awaited. pic.twitter.com/hRBldkyIkT
— ANI (@ANI) July 31, 2023
#WATCH | A team of police, 29RR and CRPF rushed to the spot after a suspicious bag was found on Srinagar National Highway in Baramullah following which the Bomb Disposal Squad has been called up to ascertain the object. On checking, it was found to be an IED which was diffused… pic.twitter.com/j6Yvrszmd6
— ANI (@ANI) July 31, 2023