September 21, 2024

इगास पर्वः आगामी 4 नवम्बर को रेसकोर्स स्थित गुरूनानक स्कूल मैदान में होगा भैला पूजन

उत्कर्ष जन कल्याण समिति आगामी 4 नवम्बर 2022 को प्रदेश की राजधानी देहरादून में उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध लोक पर्व “इगास” दिव्य एवं भव्य रूप से मनाने जा रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के परम्परानुसार भैला पूजन और उत्तराखण्डी बाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं की थाप पर पारम्परिक नृत्य का आयोजन होगा।इगास का ये कार्यक्रम देहरादून स्थित रेस कोर्स के गुरु नानक स्कूल ग्राउंड में आयोजित होगा।

उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के महासचिव गौरव खंडूड़ी ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोटोकॉल, पशुपालन एवं कौशल विकास मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहेंगे।

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास और चकराता विधायक पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण के तौर पर गढ़वाली लोक गायिका रेखा उनियाल धस्माना जबकि उभरते हुए गढ़वाली लोक गायक सौरव मैथानी जिन्हें हिंदी गायक एलेग्जेंडर के रूप में भी जाना जाता है, मौजूद लोगों का मनोरंजन करेंगे।

गौरव खण्डूड़ी ने कहा कि ईगास को नई पीढ़ी के लोग भूलते जा रहे हैं। लोगों को अपनी संस्कृति की ओर जोड़ने और परंपरा को आगे की पीढ़ी तक बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति के साथ ही जड़ों से जुड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com