September 21, 2024

आईएमए पासिंग आउट परेडः 319 नौजवान अफसर बने भारतीय सेना के अंग

देहरादून। भारतीय सैन्य अकामी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड शनिवार को सादगी से आयोजित की जा रही है। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी ली। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए। जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ें। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट हुए। इस कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत भी शामिल होने वाले थे।

राष्ट्रीय शोक के चलते लाइट एंड साउंड शो रद्द

शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले और लाइट एंड साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है। तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी-फाइव हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना और वायुसेना के 13 अधिकारियों और जवानों का निधन हो गया था।

देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल

पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। इनमें से 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले, जबकि आठ मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया और तुर्कमेनिस्तान की सेना को 68 युवा सैन्य अधिकारी मिले।
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से०नि०) तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com