September 22, 2024

उत्तराखण्ड कांग्रेस की बुधवार को होगी अहम बैठक, दिल्ली से ये नेता होंगे बैठक में शरीक

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद रिजल्ट से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से वरिष्ठ नेता आ रहे हैं, जो बैठक की समीक्षा करेंगे। इस बैठक को कई मायनों से अहम माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस वर्तमान चुनावी परिदृश्य को लेकर बुधवार को बैठक करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति और सदस्यता अभियान समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग अफसर और सांसद जीसी चंद्रशेखर देहरादून पहुंच रहे हैं।

ये जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि बुधवार को संगठन की बैठक होने जा रही है। जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही वर्तमान चुनावी परिदृश्य पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही संगठन की स्थिति पर चर्चा होने जा रही है। गौरतलब है कि ये बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब सबको मतगणना का इंतजार है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जीत के दावे कर रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com