September 22, 2024

महत्वपूर्णः पीएफ खाते से कोविड-19 एडवांस के तहत निकालें पैसा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने की पहल

देहरादून। कोरोना लॉकडाउन के मुश्किल समय को आसान बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कई पहल की हैं। एक ओर जहां कर्मचारियों को राहतें प्रदान की गई हैं तो दूसरी ओर कंपनियों को भी रियायतें दी गई हैं। देशभर में लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि ने यह निर्णय लिया। इसका उददेश्य कर्मचारियों की समस्या का समाधान करना है और जमा पैसे को सही समय पर प्रदान करना है।

बुधवार को दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला देहरादून के फेसबुक लाइव में पीएफ कमिश्नर मनोज कुमार यादव ने कोरोना लॉकडाउन के बीच कोविड एडवांस सहित तमाम सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

क्या है कोविड-19 एडवांस

पीएफ कमिश्नर मनोज कुमार यादव ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बीच कर्मचारियों को सुविधा देना संगठन का काम है। इसके लिए सरकार द्वारा भी जरूरी दिशा निर्देश मिल चुके है। उन्होंने बताया कि कोविड एडवांस के तहत पीएफ फंड के बैलेंस का 75 प्रतिशत या तीन महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं। मसलन, अगर किसी का वेतन 10 हजार रुपये प्रति माह है और उसका पीएफ बैलेंस एक लाख रुपये है तो 75 प्रतिशत के हिसाब से 75 हजार रुपये और वेतन के हिसाब से 30 हजार रुपये होता है तो 30 हजार रुपये मिलेंगे। पीएफ निकासी के लिए ईपीएफओ की ओर से दो से तीन दिन का समय लिया जाता है। पीएफ कमिश्नर मनोज कुमार यादव ने बताया कि कर्मचारी आॅलाइन और आॅफ लाइन के माध्यम से आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है पैसा सीधे कर्मचारी के खाते में जायेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com