बरेली में आज बीजेपी दिखाएगी दम, पीएम मोदी और CM योगी के अलावा गृहमंत्री की रैली और सभाएं

bjp-rally_650x400_51489063613

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब सभी की निगाहे दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई हैं. इस के लिए बीजेपी ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है. शुक्रवार को बरेली में बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाली है. यहां दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली करेंगे. तो वहीं शाम पांच से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज से सिविल लाइंस में पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी बरेली में ही होंगे. गृहमंत्री दोपहर 12 बजे भोजीपुरा फिर आंवला में रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का पहले आज बरेली में रैली करने का कार्यक्रम था लेकिन बारिश होने के कारण रैली रद्द हो गई. पीएम अब शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से करीब डेढ़ बजे तक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी के लिए यूपी चुनाव प्रभारी सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बुधवार को बैठक कर चुके हैं.

कई रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11.30 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से भोजीपुरा जाएंगे. करीब 12 बजे वो नैनीताल रोड टोल प्लाजा के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह यहां से आंवला रवाना होंगे और वहां सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में 1:50 बजे रैली को संबोधित करेंगे. यहीं से पौने तीन बजे वो शाहजहांपुर में रैली को संबोधित करने रवाना हो जाएंगे.

बारिश के कारण रद्द करनी पड़ी थी रैली

शाम पांच बजे से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज से सिविल लाइंस पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि रोड शो का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. हालांकि रूट फाइनल करना बाकी है. बता दें कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहेड़ी और नवाबगंज में रैली होनी थी लेकिन बारिश के कारण दोनों रैली रद्द हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने बहेड़ी में वर्चुअल रैली की थी.

60 फीसदी हुआ मतदान

प्रदेश के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी (एसीईओ) बी.डी राम तिवारी ने कहा, कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं. जिसके बाद उन ईवीएम को बदला गया. हालांकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

You may have missed