September 22, 2024

हर गांव में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रशिक्षण व जानकारी दी जायेगी

देहरादून जिले में ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान प्रारम्भ हो गया है। देहरादून जिले में कुल 21 वाहनों के माध्यम से यह अभियान चलाकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने विश्वकर्मा भवन, सचिवालय देहरादून से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। निर्मल निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी आम लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चन रहा है। यह अभियान एक महीने तक चलेगा। वीवीपीएटी बीयू व सीयू के साथ एक प्रिंटर की भांति होती है। इससे मतदाता देख सकते हैं कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है। वीवीपीएटी की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराने के लिए उत्तराखण्ड के सभी गांवों में वाहन भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 2-2 वाहन लगाए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में तीन वाहन भी लगाए गए हैं। इनका पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन 3 से 4 गांवों को कवर किया जाएगा। हर गांव में ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रेक्टीकल प्रदर्शन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com