September 22, 2024

जीआईसी बुलावाला में छात्रों ने बाहरी व्यक्ति के साथ मिलकर प्रवक्ता के साथ की मारपीट,

देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज बुलावाला में संस्कृत के प्रवक्ता सुरेश चंद्र शर्मा साथ विद्यालय के दो छात्रों द्वारा मारपीट और धमकाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने कोतवाली डोईवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक बुलावाला इण्टर कालेज के छात्र सौरव कुमार और जीवन कुमार ने बाहरी व्यक्ति के साथ मिलकर कालेज के प्रवक्ता सुरेशचंद्र शर्मा के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। स्कूली स्टाफ ने मिलकर इन दो छात्रों को पकड़ा लिया। जबकि तीसरा व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहा।

इस घटना के बाद विद्यालय के समस्त स्टाफ ने पठन-पाठन छोड़कर एक आकस्मिक बैठक बुलाई। सभी एकमत से निर्णय लिया कि जब तक शिक्षक के प्रार्थना पत्र पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती विद्यालय में तब तक पठन पाठन नही करेंगे।

कोतवाली में प्रधानाचार्य की ओर से एक तहरीर देकर संबंधित छात्रों और बाहरी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। कोतवाल राजेश शाह ने कहा कि प्रकरण गंभीर है जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

इस घटना से विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों में रोष व्याप्त है। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभाग से तथा पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कालेज के कर्मचारियों और शिक्षकों ने कहा कि ऐसे हालातों में विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा है। तथा शिक्षण कार्य किया जाना मुश्किल हो रहा है। पी0टी0ए0 तथा विद्यालय प्रबंध समिति के दोनों अध्यक्षों ने अभिभावकों से अपने छात्र छात्राओं को शिक्षकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की अपील की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com