September 22, 2024

लालतप्प्ड़ और तरली जॉली में पूर्व सीएम से त्रिवेन्द्र ने किया अन्न योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ

डोईवाला। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ‘अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत डोईवाला विधानसभा के लालतप्पड़ एवं तरली जॉली में अन्न योजना कार्यकम का शुभारंभ कर किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को खाद्यान्न किट वितरित किए।

इस योजना के तहत 5 किलो गेहूं एवं चावल प्रति माह प्रति व्यक्ति गरीब परिवारों को वितरित किया जा रहा है। गौरतलब है कि अन्नोत्सव कार्यक्रम में सम्पूर्ण माह राज्य की समस्त 9230 राशन की दुकानों के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। कुल 14 लाख राशन थैलों का वितरण होगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने सदैव से ही गरीबों की चिंता की है। कोरोना काल में जब सारी आर्थिक गतिविधियां रूकी थीं, प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन सम्मान के साथ उपलब्ध करवाया। ‘सबको भोजन-सबको पोषण’ मिले इसके लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com