10वीं और 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिली बड़ी राहत, बिना आधार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

0
Aadhaar-card

इलाहाबाद।योगी सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सरकार ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड ले जाने की अनिवार्यता वाले फैसले को वापस ले लिया है। हालांकि, नए सत्र में 9वीं व 11वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार अब भी जरूरी रहेगा।

बता दें कि परीक्षा से ठीक पहले जारी फरमान के चलते योगी सरकार विवादों में भी घिर गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड को एडमिट कार्ड के साथ अनिवार्य किए जाने के योगी सरकार के फैसले पर न सिर्फ सवाल उठ रहे थे, बल्कि परीक्षा से ठीक 2 महीने पहले जारी किए गए उक्त आदेश के चलते विवाद भी शुरु हो गया था। वहीं अब योगी सरकार द्वारा ये फैसला वापस लेते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने अपने शासनकाल में शुरू हो रहे पहले बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने व फर्जीवाड़ा पकड़ने का हवाला देकर परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *