महिला दिवस 2021 में सरकार कुछ इस तरह से महिलाओं को देगी तोहफा
देहरादून: प्रदेश भर के किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देने के बाद अब राज्य सरकार महिला समूहों को 5 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण देने के तैयारी में है। प्रदेश सरकार आगामी मार्च को महिला दिवस के मौके पर इसकी शुरूआत करने जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को सहकारिता विभाग की बैठक हुई।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश भर के एक हजार महिला समूहों को 5-5 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 8 मार्च को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी, डीसीबी अध्यक्ष एवं महाप्रबंधकों की मौजूदगी में ब्याजमुक्त ऋण बांटे जाएंगे।
बैठक में सचिव सहकारिता आर मिनाक्षी सुन्दरम, अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, उपाध्यक्ष हयात सिंह माहरा, निबंधक सहकारिता बी एम मिश्र, उपाध्यक्ष यूसीएफ मातबर सिंह रावत, अपर निबंध ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, महाप्रबंधक राज्य सहाकरी बैंक एन पी एस ढाका, जिला सहकारी बैंक देहरादून के अध्यक्ष अमित चौहान, पौड़ी नरेन्द्र सिंह रावत, टिहरी सुभाष रमोला, उत्तरकाशी विक्रम सिंह रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।