मुंबई में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण,राज्य आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर
देहरादून, 15 जनवरी] हाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को संयुक्त रूप से नवी मुम्बई में ‘उत्तराखण्ड भवन’ का लोकार्पण किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य अतिथि गृह एवं एम्पोरियम ‘उत्तराखंड भवन’ का लोकार्पण करने के बाद राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर उत्तराखंड भवन का लोकार्पण उत्तराखंड व महाराष्ट्र के लिए सांस्कृतिक व आर्थिक क्षेत्र में एक नई क्रान्ति का आरंभ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑल वेदर रोड व हवाई सेवा के विकास से कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। उत्तराखंड को गंगा-यमुना जैसी पावन नदियों का प्रदेश बताते हुए कोश्यारी ने कहा कि मराठी और उत्तराखंड की भाषा में भी समानता है जो हमें एकत्व का बोध कराती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दोनों राज्यों के लोगों को एक दूसरे की संस्कृति को निकट से जानने का मौका मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने कहा कि मकरैण पर्व के अवसर पर लोकार्पित उत्तराखंड भवन निश्चित रूप से राज्य के सम्मान का प्रतीक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके द्वार प्रदेश व प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए सदैव खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड भवन में दो कमरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के रोगियों के तीमारदारों के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड भवन में प्रदेश के उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे तथा साथ ही पर्यटकों एवं निवेशकों की सहायता हेतु इनमें कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।