कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत को डब्ल्यूएचओ से मिल सकती है ये अच्छी खबर

corona-vaccine-1619408610

भारत की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सिन को अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही ऐसा होने की संभावना है।

वैश्विक स्वास्थ्य निकाय का एक विशेषज्ञ पैनल इस पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार को बैठक कर रहा है। बैठक के लिए समिति के एजेंडे और वैक्सीन उम्मीदवारों के लिए लंबित आवेदनों की मूल्यांकन स्थिति का विवरण देने वाले दस्तावेजों के अनुसार, भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्राधिकरण मिल सकता है।

WHO दस्तावेज़ में कोवैक्सिन के आकलन की स्थिति को “जारी” और निर्णय की तारीख “अक्टूबर 2021” के रूप में उल्लेख किया गया है। स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट ऑन इम्यूनाइजेशन मंगलवार को EUL से Covaxin के संबंध में एक बैठक आयोजित करेगा।