September 22, 2024

भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की पांचवें दौर की वार्ता अगले हफ्ते संभव: रिपोर्ट

भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो क्षेत्र से चीनी सैनिकों की वापसी का तरीका तय करने के लिए अगले हफ्ते उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को इस इसकी जानकारी दी।

क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लक्ष्य से पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले स्थान से सेनाओं की वापसी को लेकर अभी तक दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच 4 चरण की वार्ता हो चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक सैन्य और राजनयिक स्तर पर फिलहाल चल रही वार्ता के परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख के गश्ती बिन्दु 14, 15 और 17ए से सेनाएं पूरी तरह अपनी-अपनी जगह लौट चुकी हैं। सूत्र ने बताया, ‘‘पैंगोंग सो वाले क्षेत्र से सेनाओं की पूर्ण वापसी का तरीका तय करने के लिए अगले सप्ताह सेना के शीर्ष कमांडरों की बैठक होने की संभावना है।”

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि गलवान घाटी और कुछ अन्य जगहों, जहां संघर्ष हुआ था, से चीन की सेना वापस जा चुकी है, मगर पैंगोंग सो इलाके में फिंगर पांच से फिंगर आठ तक के क्षेत्र से चीनी सैनिकों की वापस उस तरह से नहीं हो रही है, जैसा कि भारत ने मांग की थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com