September 21, 2024

चीन से तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख मुकुंद नरवणे, बॉर्डर पर हालात और तैयारियों का लेंगे जायजा

चीन के साथ लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर  जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज दो दिनों के लेह के दौरे पर पहुंचे हैं। सेना प्रमुख यहां बॉर्डर पर हालात और भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लेगें। साथ ही सेना प्रमुख यहां सीनियर फील्ड कमांडर्स के साथ एलएसी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा भी करेंगे। इस दौरान सेना प्रमुख सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

सेना प्रमुख का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो इलाके में चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने पूरी मुस्तैदी के साथ उनको उल्टे पांव भागने को मजबूर कर दिया। वही चीन की इस हिमाकत के बाद भारत ने काला टॉप के बाद पैंगोंग सो इलाके के दक्षिणी तट पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कम से तीन पर्वत चोटियों पर अपनी उपस्थिति और मजबूत कर ली है।

आपको बता दें कि पैंगोंग लेक के दक्षिणी हिस्से को चीनी सेना से खाली कराने के बाद अब उत्तरी इलाके में भी चीनी सेना की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। सेना के सूत्रों ने कहा कि एलएसी के भारतीय क्षेत्र में ऊंची पहाड़ियों पर सेना की विशेष टुकड़ियों को तैनात किया गया है। जो किसी भी हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। 

इन सबके बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच आज लगातार तीसरे दिन ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता हो रही है। बताया जा रहा है कि चीन के अड़ियल रवैये की वजह से पहले हुए बैठकों में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला सका। हालांकि चीन बातचीत के जरिए इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाना चाहता है क्योंकि चीनी हिमातक के बाद भारत ने पूर्वी लद्दाख में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कई पर्वत चोटियों और स्थानों पर कब्जा कर पिछले कुछ दिनों में रणनीतिक बढ़त हासिल की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com