हॉट स्प्रिंग पर नहीं बनी बात! अब इस महीने होगी भारत-चीन के बीच WMCC की मीटिंग

LAC

भारत और चीन 10 अक्टूबर को वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के 13वें दौर की बातचीत के बाद अब इस महीने, सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (WMCC) की एक और बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्ष बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए हैं, लेकिन तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

नई दिल्ली और बीजिंग में स्थित अधिकारियों के मुताबिक दोनों पक्षों के अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में डब्लूएमसीसी की बैठक में डेपसांग बुलगे और चार्डिंग नाला जंक्शन, डेमचोक में भारतीय सेना के लिए पेट्रोलिंग को बहाल करने पर सहमति मुश्किल होगी. इसके पीछे की वजह चीन की सेना के का अड़ियल रवैया है.

चीनी सेना का अड़ियल रवैया

माना जा रहा है कि सैन्य कमांडरों की बैठक के 13वें दौर में पीएलए ने अप्रैल 2020 में यथास्थिति को बहाल करने या स्थायी ठिकानों पर वापस जाने से इनकार करके, हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट को हल करने के लिए आधे-अधूरे उपायों का सहारा लिया है. मई 2020 में पीएलए ने लद्दाख में 1597 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो, गलवान, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स के उत्तरी तट पर जमीन स्थिति को बदलते हुए सैनिकों की तैनाती को बढ़ाया.

कहां फंस रहा है पेंच

इस दौरान चीन की तरफ से 1959 की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को दरकिनार कर दिया गया. फिलहाल पीएलए ने घर्षण बिंदु को हल करने के आधे-अधूरे प्रयास में हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में वर्तमान स्थिति से पीछे हटने का फैसला किया है. वो स्थाई तौर पर वापस जाने के लिए सहमत नहीं हैं, जैसा कि पिछली बैठकों में तय किया गया था. भारतीय प्रतिनिधि ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्ष हॉट स्प्रिंग्स मुद्दे को हल करने के लिए अपने स्थायी ठिकानों पर वापस जाएं.

लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर तैनात

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अलग ही स्थिति बनी हुई है. अब खबर ये भी है कि चीन ने भारत से जारी बातचीत के बीच सीमा पर 100 से अधिक अडवांस रॉकेट लॉन्चर की तैनाती कर दी है.  चीनी सेना ने एलएसी के पास 155 एमएम कैलिबर की PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर (शक्तिशाली तोप) तैनात की हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में चीनी सेना से जुड़े सूत्र ने बताया है कि चीन ने भारत से लगने वाली अपनी सीमा पर 100 से अधिक अडवांस लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर तैनात किए हैं.