भारत में खतरनाक होता जा रहा कोरोना!देश में शुक्रवार को कोरोना के 11109 नए केस

corona

वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में आज भी कोरोना के 11000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जो करीब डेढ़ साल में सबसे अधिक है।

24 घंटे में कोरोना के 11109 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 11109 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 29 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 10158 नए केस सामने आए थे जबकि 19 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 951 की बड़ी उछाल दर्ज की गई है।

देश में अप्रैल 2023 में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

  • 14 April 2023: देश में शुक्रवार को कोरोना के 11109 नए केस आए, जबकि 29 लोगों की मौतें हुई।
  • 13 April 2023: देश में गुरुवार को कोरोना के 10158 नए केस आए, जबकि 19 लोगों की मौतें हुई।
  • 12 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 7830 नए केस आए, जबकि 16 लोगों की मौतें हुई।
  • 11 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 5676 नए केस आए, जबकि 21 लोगों की मौतें हुई।
  • 10 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 5880 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौतें हुई।
  • 9 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 5357 नए केस आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
  • 8 April 2023: देश में शनिवार को कोरोना के 6155 नए केस आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
  • 7 April 2023: देश में शुक्रवार को कोरोना के 6050 नए केस सामने आए है जबकि 14 लोगों की मौतें हुई है।
  • 6 April 2023: देश में गुरुवार को कोरोना के 5335 नए केस सामने आए है जबकि 6 लोगों की मौतें हुई है।
  • 5 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 4435 नए केस सामने आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
  • 4 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों की मौत हुई थी।
  • 3 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।
  • 2 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 3824 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी।
  • 1 April 2023: शनिवार को देश में कोरोना के 2994 नए केस सामने आए थे जबकि 9 लोगों की मौत की खबर थी।

    देश में फिर डराने लगा है कोरोना

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 11109 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 29 व्यक्तियों की मौत की खबर है। मौतों में दिल्ली-राजस्थान में तीन-तीन, पंजाब और चंडीगढ़ में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पेडुचेरी, तमिलनाडुस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेशसे 1-1 जबकि केरल से 9 लोग शामिल हैं। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 6459 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 50 हाजार के करीब पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 49,622 पहुंच गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4624 की तेजी दर्ज की गई है।

You may have missed