भारत ने हासिल किया ऐतिहासिक मील का पत्थर, कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार
देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार तेज हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर से कोरोना वायरस के 1.17 लाख नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कोरोना का खौफ एक बार फिर से बढ़ गया है. ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव में ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल कर लिया है. देशभर में कोरोना वैक्सीन की अब तक 150 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है.
साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की थी। वहीं आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/JXrSt2OOXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में गुरुवार को 94 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. जिसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 150 करोड़ हो गया है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसकी वजह ओमिक्रॉन वेरिएंट को माना जा रहा है. ओमिक्रॉन को लेकर अभी तक कई अध्यनय सामने आ चुके हैं. जिनसे पता चलता है कि यह वेरिएंट मरीजों में गंभीर स्थिति पैदा नहीं कर रहा है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन जितनी तेजी से फैलेगा उतनी ही जल्दी नया वैरिएंट आ सकता है.