September 22, 2024

इंडिया INX पर अब रूपये डॉलर में हो सकेगा वायदा कारोबार, वित्तमंत्री ने किया लॉन्च

अब मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल एक्सचेंज बीएसई इंडिया INX पर रूपये डॉलर में डेरेविटिव्स कारोबार हो सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गांधीनगर के गिफ्ट सिटी स्थित इंटरनेशनल फिनांसिअल सर्विस सेंटर में बीएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज में रूपये डॉलर में फ्यूचर और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग की सुविधा को लॉन्च किया। वित्त मंत्री ने घँटी बजाकर रूपये डॉलर में वायदा कारोबार की शुरुआत की।

इस मौके पर इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज के चेयरमैन आशीष चौहान ने कहा कि रूपये डॉलर में देश में शुरू हो रहे वायदा कारोबार एक बड़ी पहल है। उन्होंने गिफ्ट सिटी को बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया। तो रूपये डॉलर में वायदा कारोबार को शुरू करने के वित्तमंत्री का शुक्रिया अदा किया।

आपको बता दें, जनवरी 2017 में ट्रेडिंग शुरू होने के बाद से ही इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में ट्रेडिंग वोल्युम लगातार बढ़ता जा रहा है। फ़िलहाल इन एक्सचेंज में ट्रेडिंग वोल्युम करीब 822 बिलियन डॉलर तक जा पंहुचा है। और माना जा रहा है रूपये डॉलर में वायदा यानि फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू होने के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा भागीदार गिफ्ट सिटी के इस इंटरनेशनल एक्सचेंज में आएंगे और ये दुनियाभर के लोगों के लिए पूंजी उगाहने का बड़ा केंद्र के तौर पर विकसित होगा।

इस सफल लॉन्च पर इण्डिया आईएनएक्स के एमडी सीईओ वी बालासुब्रमण्यम ने कहा कि आज का दिन बीएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के लिए ऐतिहासिक है।

बीएसई के इंटरनेशनल एक्सचेंज बीएसई आईएनएक्स में रूपये डॉलर के वायदा कारोबार के शुरू होने के साथ ही जो ट्रेड दूसरे देशों के इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर्स में चला गया था, अब रूपये में ट्रेडिंग देश में किया जा सकेगा।

इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में 22 घंटे ट्रेडिंग होती है जिसमें इक्विटी, कमॉडिटी और कर्रेंसी में वायदा कारोबार होता है। इण्डिया आईएनएक्स में सोने के वायदा कारोबार में भी ट्रेडिंग होता है


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com