September 22, 2024

राजस्थान सीमा पर बीएसएफ ने दो पाक घुसपैठियों को किया ढेर, बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद

राजस्थान के श्रीगंगानगर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ( BSF) ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने ना सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है बल्कि दो घुसपैठियों को मार गिराया है। मारे गए घुसपैठियों के पास से हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है। 

बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल की 91 बटालियन के सजग जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को रूकने की चेतावनी दी लेकिन वो नहीं मानें। इसके बाद मौके पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इसके बाद सर्च के दौरान बीएसएफ ने इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद किया है।

आपको बता दें कि राजस्थान के रास्ते पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना के बाद बीएसएफ पूरी तरह अलर्ट है। सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना सामने आती रही है। बीएसएफ की ओर से घुसपैठियों को ढ़ेर करने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कथित तौर पर करीब 10 पैकेट हेरोइन के मिलने की सूचना मिली है। साथ ही दो पिस्तौलें की बरामदगी को लेकर भी जानकारी सामने आई हैं।

इसके साथ ही बीएसएफ और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है, तस्करी के अलावा अन्य पहलूओं को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com